मामला फिल्म बनाने के नाम पर ठगी करने का था मामला।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
जहानाबाद – जिले के कड़ौना थाना की पुलिस ने मुम्बई से 40 लाख की ठगी करने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया।
बताया जाता है कि जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के ग्राम हरपुरा निवासी पप्पू कुमार से सितामढी जिले के कु॑डल छपरा निवासी धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरु यादव ने फिल्म (लालटेन) के लिए कहानी लिखने तथा डाॅयरेक्शन के लिए करीब 40 लाख रुपए ले लिए थे।
जानकारी के अनुसार धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरु यादव ने फिल्म लालटेन का कहानी लिखने के उपरांत पप्पू कुमार को सुनाया,और फिल्म भी तैयार हो गया।पर॑तु प्रोड्यूसर पप्पू कुमार से धीरेन्द्र उर्फ धीरु ने 40 लाख रुपए ठगी करने के उपरांत भाग कर मुम्बई चला गया।
वही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब पप्पू कुमार को वर्ष 2020 में ठगी का एहसास हुआ तो कड़ौना ( ओ पी) थाना में लिखित आवेदन देकर सितामढ़ी जिले के कु॑डल छपरा निवासी धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरु यादव के बिरुध 40 लाख रुपए ठगी करने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।दर्ज प्राथमिकी को गहन जांच करने पर सत्यता पाया गया। तथा ठगी करने वाले को जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि धीरेन्द्र उर्फ धीरु मुम्बई में छुप कर रह रहा है। सुचना के आधार पर मुम्बई स्थित सप्तश्री टावर फोर्थ तल्ला बिंग जी एकता नगर मलाड से आरोपी को गिरफ्तार कर जहानाबाद लाया गया, जिसे न्यायालय में पेश किया गया।
वही कड़ौना थाना अध्यक्ष ने बताया कि दगाबाज फिल्म डाॅयरेक्टर धीरेन्द्र उर्फ पप्पू को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
वही पिड़ित पप्पू कुमार ने बताया कि फिल्म लालटेन बनाने के लिए धीरेन्द्र उर्फ धीरु ने 40 लाख का बजट बताया, जिसे नगद सहित कई किस्तो में आर टी जी एस के माध्यम से करीब 39 लाख 14 हजार रुपए दिए। वही फिल्म की शूटिंग भी चार दिन किया गया। परंतु मात्र चार दिन की सुटि॑ग का खर्च तीस लाख रुपए की बात डाॅयरेक्टर द्वारा कहा गया।और फिर धीरेन्द्र उर्फ धीरु यादव फरार हो गया।