जहानाबाद: जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा आज जहानाबाद सदर प्रखंड के मुठेर पंचायत अंतर्गत सेहबाजपुर गाँव में जीविका द्वारा संचालित नीरा उत्पादन -सह- बिक्री केन्द्र का उद्घाटन किया गया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि नीरा परियोजना का मुख्य उदेश्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। नीरा एक शुद्ध एवं पौष्टिक पेय पदार्थ है। इसमें अनेक प्रकार के पोषक तत्व पाये जाते है। जो अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि नीरा का उत्पादन ताड़ के पेड़ से किया जाता है। नीरा उत्पाद एवं बिक्री में लगे लोगो को जीविकोपार्जन की अच्छी संभावनाएं है। नीरा उत्पादन -सह- बिक्री केन्द्र की शुरूआत कर दी गई है।
नीरा केन्द्र प्रतिदिन सुबह 06ः00 बजे से मध्याह्न 12ः00 बजे तक संचालित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जहानाबाद जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थायी एवं अस्थायी रूप से कई नीरा काॅउन्टर खोला जाना है। इस काॅउन्टर के माध्यम से जीविका को रोजगार मिलेगा। जहानाबाद जिले में प्रतिदिन 1500 लीटर से 1700 लीटर नीरा की बिक्री करने का लक्ष्य दिया गया हैं। इन नीरा काॅउन्टर पर प्रतिदिन ग्राहको को ठंडा एवं शुद्ध नीरा उपलब्ध कराया जाएगा।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट