जहानाबाद जिले के गोनबा पंचायत में मनरेगा योजना में
भ्रष्टाचार का मामला आया प्रकाश में
जहानाबाद – जिले के गोनवाॅ पंचायत के मजदूरों ने पंचायत रोजगार सेवक पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोगो को मनरेगा योजना में रोजगार नहीं मिल पा रहा है।
उनलोगो ने कहा कि हम सभी मजदूरों को जाॅब कार्ड बनने रहने के बावजूद भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे भूखमरी का शिकार होना पड़ रहा है।सुखे की मार से किसानों की खेती भी सुखा पड़ा है,वैसी परिस्थिति में परिवार के सामने भुखमरी छाई हुई है। वही ग्राम गोनवाॅ निवासी जूदागी मांझी सहित दर्जनों लोगों ने जाॅब कार्ड दिखाते हुए बताया कि रोजगार सेवक से योजना में काम हेतु आग्रह के बावजूद भी हम लोगो को अनदेखी किया जाता है। वही जूदागी मांझी ने बताया कि कुछ वैसी भी मनरेगा योजना में कार्य दिखाया गया है, जिसमें केवल पैसा की निकासी कर लिया गया है,पर॑तु कार्य नहीं कराया गया हैं
जहानाबाद से दीपक शर्मा