जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
जहानाबाद -जिले में 22 मार्च, 2024 होली त्योहार के मद्देनजर जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा उत्पाद अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर जप्त शराब को बिनिष्टिकरण किया ।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद जिले में पूर्व में जप्त 1090.20 लिंटर शराब का विनिष्ट किया गया, जिसमें 1040.20 लिटर देशी शराब तथा
50.20 लिटर विदेशी शराब है। जिला पदाधिकारी ने उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिले में होली पर्व मद्देनजर की असामाजिक तत्वों शराब अवैध रूप से बिक्री करते हैं तथा कई स्थानों पर नक़ली शराब बना कर अवैध रूप से बेचते हैं, इसे नियंत्रित रखने के लिए जहां जहां अधिक मात्रा में शराब की जप्ती की गई है, उसे रोक लगाया जाए।