जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने नेहालपुर पंचायत में किया औचक निरीक्षण,संबंधित पदाधिकारियों दिए निर्देश

जहानाबाद से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा

जहानाबाद जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय ने रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत नेहालपुर पंचायत के विभिन्न वार्डो/गांवों में योजनाओं एवं कार्यो का औचक निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये।

रतनी फरीदपुर प्रखंड के नेहालपुर पंचायत के ग्राम हदयचक अंतर्गत वार्ड संख्या 06 में आँगनबाड़ी केन्द्र कोड संख्या 83 का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में 34 बच्चों में से 32 बच्चे उपस्थित थे।

बच्चों के द्वारा हाथ धोने हेतु साबुन/हैण्डवाष रखने का निदेश दिया गया। पंजियों का संधारण किया जा रहा है। आँगनबाड़ी सेविका द्वारा बताया गया कि केन्द्र में टीकाकरण ससमय दिया जाता है। निरीक्षण में रतनी फरीदपुर प्रखंड के नेहालपुर पंचायत के ग्राम हदयचक में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गाॅव से मुख्य पथ तक जाने के लिए सड़क की मरम्मति कराया जाए। जिला पदाधिकारी को ग्रामवासी द्वारा बताया गया कि यहा पर विद्यालय की भी आवश्यकता है, जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी, रतनी फरीदपुर को विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया।

हदयचक गाॅव हेतु साफ-सफाई की कमी भी पायी गई, जिसके लिए प्रखंड समन्वयक को साफ-सफाई एवं कचड़ा उठाव कराने का निदेष भी दिया गया।निरीक्षण में कनीय अभियंता, पी.एच.ई.डी. द्वरा पंचायतों में नल-जल योजना को ठीक कराने एवं जलापूत्र्ति कराने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। चापाकल की मरम्मति कराने का भी निदेष कनीय अभियंता को दिया गया। निरीक्षण में कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को सोकपीट बनाने का निदेष दिया गया। साथ हीं आर.डब्लू.एच. बनाने का भी निदेष जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया निरीक्षण में राषन कार्ड, पेंशन योजना का सर्वे आकर लाभुकों को लाभान्वित कराने का निदेष प्रखंड विकास पदाधिकारी, रतनी फरीदपुर को दिया गया। साथ हीं आयुश्मान कार्ड भी बनवाने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button