जहानाबाद जिलाधिकारी ने यूविन प्लेटफॉर्म  के माध्यम से सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान- 5.0 के तृतीय चक्र का फिता कटकर किया शुभारंभ कई गणमान्य रहे मौजूद।

दीपक शर्मा जहानाबाद

आज दिनांक 27 नवंबर 2023 दिन (सोमवार) को सुबह करीब 10:30 जिला पदाधिकारी रिची पांडे के द्वारा अमर शहीद जगदेव प्रसाद, सदर अस्पताल. जहानाबाद में सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान-5.0 के तृतीय चक्र का शुभारम्भ किया गया, जो दिनांक 27 नवंबर 2023 से 02 दिसंबर, 2023 तक सम्पादित किया जायेगा। इसे लेकर सभी विभागीय तैयारियाँ पूरी हो चुकी है। यू.विन ऐप (UWIN App) टीकाकरण के लिए हर गर्भवती महिलाओं, शिशु, बच्चे और क लिए एक डिजिटल समाधान है जिसके जरिए ही गर्भवती महिलाओ एवम बच्चो को ट्रैकिंग कर यह टीकाकरण सम्पन्न कराया जायेगा


सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान- 5.0 के तृतीय चक्र की सफलता को लेकर सर्वे के आधार पर ए0एन0एम0 के द्वारा टीकाकरण से वंचित जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं की पूर्व में हीं ड्यू लिस्ट तैयार कर लिया गया है। इस साल यह अभियान कुल 03 चक्रों में निर्धारित था। तीसरा चक्र दिनांक 27 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2023 तक सम्पादित किया जायेगा। उक्त अवसर पर असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जहानाबाद / प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जहानाबाद / जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जहानाबाद / अधीक्षक, अमर शहीद जगदेव प्रसाद, सदर अस्पताल, जहानाबाद / संचारी रोग पदाधिकारी, जहानाबाद / जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद / मॉनिटर – WHO, जहानाबाद / SMC & BMC, Unicef. जहानाबाद / जिला भैक्सिन मैनेजर- UNDP, जहानाबाद के साथ साथ कई
लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button