जहानाबाद जिला जज डा राकेश कुमार सिंह ने गरीबों के बीच कम्बल के साथ चुडा ,तिलकुट तथा मीठा का वितरण ,प्राधिकार कार्यालय में किया

जहानाबाद बिहार से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा

जहानाबाद
भारी ठंड को देखते हुए जहानाबाद के जिला जज डा राकेश कुमार सिंह ने व्यवहार न्यायालय परिसर के जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में कम्बल का वितरण किया । बडी संख्या जुटे गरीब लोगों के बीच सैकड़ो कम्बल के साथ चुडा तिलकुट मीठा का बितरण किया गया । जिला जज ने इस अवसर पर कहा कि गरीबों लाचार कि सेवा मानव सेवा है । हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर, मानव सेवा करना चाहिए। उन्होंने कहां कि हम आपके सेवा के लिए ही है ।

जिला जज ने मखदुमपुर के मकरपुर के मुखीया अजीत कुमार तथा जन सेवाश्रम के समाजिक कार्यकर्ता अमीत कैप्टन के कार्यो कि सराहना किया । उन लोगो से आगे भी इस तरह के कार्यो के लिए सक्रिय रहने का आग्रह किया । कार्यक्रम में आगत अतिथि का स्वागत विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायिक पदाधिकारी रंजीत कुमार ने किया । संचालन समाजिक कार्यकर्ता विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य संतोष श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम मे मुखीया अजीत कुमार ने सभी न्यायिक पदाधिकारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश जावेद अहमद खान, रश्मि मैडम, शकेश कुमार वर्मा ,राजेश पाण्डेय, कुमार कौशल किशोर , सीजीएम विकास झा , सब जज अमरजीत कुमार ,एसडीजेएम अदिति कुमारी ने भी अपने कर -कमलों कम्बल वितरण किया । इस अवसर पर वृद्धाश्रम के संचालक कृष्णा प्रसाद गुप्ता मुखीया अजीत कुमार की पत्नी शालनी कुमारी, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विभुती कुमार सिन्हा , समाज सेवी नवीन शंकर के साथ लीगल एड डिफेंस कोंसिल के प्रभारी अधिवक्ता अजीत कुमार , सदस्य राजीव कुमार , बैजनाथ शरण समाजिक कार्यकर्ता सपना पाठक , नीरज कुमार , गौरव कुमार, शायर निशांत , ममता प्रिया के अलावा प्राधिकार के कर्मी मनोज दास,दीनानाथ,मिथलेश,सुजीत कुमार , संतोष सिन्हा , पीएलवी विमल ,बिक्रम कौशलेंद्र कुमार उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button