जहानाबाद से रंजीत शर्मा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अखिलेश प्रसाद सिंह जी के दिशा निर्देश पर जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा के अध्यक्षता मे भारत जोड़ो यात्रा जो जन नायक श्री राहुल गाँधी जी ने आज ही दिन कन्या कुमारी से शुरू कर जम्मू – कश्मीर तक पद यात्रा कर पुरे देश मे जिस तरह केंद्र मे बैठी नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने पुरे देश मे नफरत का माहौल फैलाया हुआ है उस नफ़रत के बाजार मे मोहब्बत का पैगाम लेकर पुरे भारत वर्ष मे एक सदेश देने का काम किया गया था उसी के एक वर्ष पूर्व होने पर जिला कार्यलय से शुरू होकर शहर के काको मोड़, उटा मोड़, फिदा हुसैन मोड़, अरवल मोड़, होस्पिटल मोड़, अम्बेडकर मोड़, होते हुए राष्ट्रपिता गॉंधी के स्मारक पर सभा मे तबदिल हो गया!
इस मौके पर जिला प्रभारी अश्विनी कुमार ने अपने संबोधन मे कहा कि आज पुरा देश नफरत के इस दौर मे जुड़ेगा भारत और जीते का इंडिया के तर्ज पर पुरा भारत वर्ष ने आगामी लोकसभा चुनाव मे मोदी जी को सता से बाहर का मार्ग दिखा देगी!
वही गोपाल शर्मा ने अपने संबोधन मे कहा की बिहार मे डॉ0 साहब के मार्ग दर्शन मे कांग्रेस मे एक नई जान आ गई हैं और वो दिन दूर नहीं जब एक बार फिर 1990 से पहले वाला कांग्रेस बिहार मे लाने का जो सपना देखा है उस सपने को पुरा करने मे हम सभी दिन और रात जुड़े हुए हैं!
पद यात्रा मे शामिल नेताओं मे रामजी प्रसाद, कामरान हुसैन, धनंजय सिंह, अशोक प्रियेदर्शी, वीरेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, रामविनाय शर्मा, रंजीत सिंह, हेमंत यादव, वासिमुल् हक रुषताम, कमलेश प्रसाद कुशवाहा, शिबेश राज, बृज भूषण शर्मा, मनोज कुमार, गोरी शंकर यादव, संजीव कुमार, अमीन अंसारी, शफी आलम, मुन्ना शर्मा, चंद्रिका मंडल, बबलू शर्मा, प्रो0 भूषण कुमार सिंह, सरवार सलीम, कन्हैई शर्मा के अलावा सैक्डो कार्यकृता शामिल हुए!