जहानाबाद से दीपक शर्मा ब्यूरो चीफ
आज जिला कांग्रेस कमिटी जहानाबाद के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के द्वारा पार्टी कार्यालय में झंडोतोलन कर कांग्रेस पार्टी का 139 वी स्थापना दिवस मनाया गया आज ही के दिन 28दिसंबर 1885 को 72 प्रतिनिधियो की उपस्थिति के साथ गोकुल दास तेजपाल संस्कृत महाविद्दालय मुंबई में हुया था इसके संस्थापक महासचिव जनरल सेक्रेटरी ए ओ ह्यूम थे जिन्होने कोलकाता के व्योमेश चन्द्र बनर्जी को अध्यक्ष नियुक्त किया था 19वी सदी के आखिर में और शुरुआत से लेकर मध्य 20वी सदी में कांग्रेस भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में अपने 1,5 करोड़ से अधिक सदस्यो और 7 करोड़ से अधिक प्रतिभागियो के साथ ब्रिटिश शासन के विरोध में एक केन्द्रीय भागीदार बना 1947 में स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस भारत के राजनीतिक पार्टी बन गई आजादी से लेकर 2014 तक 16 आम चुनावो में कांग्रेस ने 6मे पुर्णबहुमत से जीता और 4 में सतारुढ गठबंधन का नेतृत्व किया कूल मिलाकर पार्टी देश में 49 साल तक सता में रही और देश के निर्माण में अहम भुमिका निभाया कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए अपने दो प्रधानमंत्री का वलिदान दिया आज देश को फिर से कांग्रेस पार्टी की जरुरत है समारोह में उपस्थित लोगो मे तारकेश्वर सिंह अवध शर्मा रामजी प्रसाद राकेश शर्मा हरेराम सिंह जियौद्दीं मलीक आयुव अंसारी भोला प्रसाद शाह हेमंत कुमार आमीन अंसारी रंजीत सिंह मो रियाज बैधनाथ शर्मा उपेन्द्र कुशवाहा रामधार शर्मा शोयेव आलम पवन कुमार एबं अन्य लोग मौजुद थे