साथ ही सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें आने पर भी प्रधानमंत्री मौन है ।यह घटना दिल दहला देने वाली हैं, फिर भी मोदी जी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है।हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हिंसा की एक स्वर में निंदा करनी पड़ेगी।
जेडीयू प्रदेश सचिव निरंजन केशव प्रिंस ने के कहा की केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री जी मणिपुर में 56 इंच सीने वाली डबल इंजन की सरकार की छत्रछाया में राज्य के बहुसंख्यक शोषित वंचित और गरीब तबके को पैरो तले रौंदा जा रहा है ,महिलाओं पर अत्याचार की सारी हदें लांघ दी गई है,फिर भी अपने आपको को शेर कहाने वाले प्रधानमंत्री आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं?