Next भारत
जहानाबाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर जदयू ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी मामले में जिस तरह से 24 घंटे के भीतर फैसला लिया गया है। उससे यह साबित होता है कि केंद्र सरकार पूरी तरह हताश है। उन्होंने कहा कि बिपक्ष चुप बैठने वाला नहीं है। बिपक्ष केंद्र सरकार इस मनमानी को नहीं चलने देगा!बीजेपी आने वाले लोकसभा चुनाव के लेकर जितना भी असफल कोशिश कर ले भारत की न्याय पसंद जनता अपने माताधिकार का इस्तेमाल केंद्र की सरकार को हटाने में करेगी।
जदयू संगठन प्रभारी महेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार बौखलाहट में इस तरह की कार्रवाई कर रही है। जिस तरह से राहुल गांधी के मामले में कोर्ट का फैसला आने के 10 घंटे के भीतर अगर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है उससे यह साफ झलकता है कि इसमें केंद्र सरकार की कहीं न कहीं भूमिका है। उन्होंने कहा कि देश की जनता सबकुछ देख रही है! लोकसभा चुनाव 2024 में जनता सबका हिसाब लेगी।उन्होंने कहा कि लगता है कि देश में अघोषित इमरजेंसी लगी है! उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के बयान को जिस तर्क के सहारे दोषी माना है ।
उसके बाद आने वाले समय में कोई भी मुखिया, विडिओ,डीएम, एसपी के भ्रस्टाचार और जन विरोधी कार्य का आप बिरोध नहीं कर सकते हैं या आप पुतला दहन नहीं कर सकते हैं। ये सारा अब मानहानि के दायरा में आ जाएगा और आप राहुल की तरह दोषी करार दिए जाएंगे क्योकि जब तक कोर्ट किसी को बलात्कारी, भ्रष्टाचारी,बेईमान और हत्यारा घोषित नहीं कर देता तब तक आप उनके खिलाफ ना बोल सकते हैं और ना ही लिख सकते हैं।अब आप किसी अधिकारी के भ्रष्ट आचरण के खिलाफ लिखते हैं तो वह अब मानहानि के दायरे में आएगा।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट