जहानाबाद :- जिले के घोसी थाना अंतर्गत चिरी गांव के रहनेवाले समाजिक कार्यकर्ता मनोरंजन कुशवाहा की बीते दिन गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
जिसके बाद आज बुधवार को जदयू के मुख्य प्रवक्ता दिलीप कुशवाहा के नेतृत्व में एक टीम पीड़ित परिजनों से मिलने उनके घर पंहुचा एवं परिवारजनों को ढाड़स बंधया एवं शोक व्यक्त किया।
दिलीप कुशवाहा ने परिवारजनों से कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम आप के साथ है। आप को न्याय अवश्य मिलेगा आप पुलिस प्रशासन एवं सरकार पर भरोसा रखें! इस बाबत पीड़ित परिजन के घर से ही मोबाइल पर एसपी से भी बात कर अपराधियों सौ शीघ्र अरेस्ट करने की बात कही एवं पीड़ित परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया।
जिस पर एसपी ने आश्वासत किया कि नामजद अपराधियों को शीघ्र गिरेफतारी होगी, कानून के सिकंजा से कोई भी अपराधी नहीं बचेगा। कुशवाहा ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि इस हत्या के मामलों में सभी अपराधियों को तुरंत अरेस्ट करें एवं इस केस का सही अनुसन्धान करें एवं स्पीडी ट्रायल चला कर आरोपितों की फांसी की सजा हो।
दिलीप कुशवाहा ने पीड़ित परिजनों को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से मोबाइल पर बात कराया जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने अपना शोक वेयक्त किया और आश्वासत किया कि हमारी सरकार में कानून का राज है इस सरकार में कोई भी अपराधी अपराध करके नहीं बच सकता है उसे सालाखो के पीछे जाना ही होगा।
उन्होंने कहा कि इस घटना जानकारी को मुख्यमंत्री को भी अवगत कराएंगे। इस टीम में पूर्व जिला पार्सद अनुज प्रसाद निराला,राजू कुशवाहा, छोटू दाँगी, मनोज कुमार कारू, कुमार गौतम गंधर्व आदि शामिल थे।
जहानाबाद से दिपक शर्मा की रिपोर्ट