जहानाबाद ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
अयोध्या धाम से आए प्रभु श्री राम का पुजित अक्षत दूसरा दिन
काको मंडल दक्षिणी दक्षिणी सूर्य मंदिर से पूजित कलश का शुभारंभ किया गया जिसमें जय श्री राम के नारे से शुभारंभ किया गया और इस क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न गांव में जाकर पूजित अक्षत पत्र चित्र लेकर रामलाला प्राण प्रतिष्ठा में सम्मालित होने के लिए निमंत्रण दिया गया इस क्षेत्र में सिहटी.
नारायणपुर दक्षिणी निमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत चित्रपट दिया गया और निवेदन किया गया की प्राण प्रतिष्ठा के दिन के उपरांत प्रभु श्री राम लाला तथा नवनिर्मित मंदिर में दर्शन हेतु अपने अनुकूल समय अनुसार अयोध्या जी मैं परिवार सहित पधारे श्री राम जी कृपा प्राप्त करें,ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत उत्साहित हैं. युवा अध्यक्ष काको मंडल दक्षिणी रौशन कुमार. गुड्डू शर्मा. मनीष कुमार. हिमांशु कुमार. धीरज कुमार. सौरभ कुमार. अविनाश कुमार सभी राम भक्त पत्रक वितरण कार्यक्रम में उपस्थित है.