जहानाबाद अरवल मोड के पास बॉम्बे बाजार के द्वारा निशुल्क प्याऊ जल का मशीन बिठाया गया। बॉम्बेबाजार के संचालक ने बताया कि अरवल मोड़ स्थित काफी लोगों को इस गर्मी में पानी प्यास लगती है। और पानी की समस्या होती है। उसे देखते हुए हमारे तरफ से निशुल्क प्याऊजल का मशीन लगाया गया।
उन्होंने बताया कि अरवल मोड़ स्थित काफी लोग गाड़ी पकड़ने एवं ट्रैफिक पुलिस अपनी ड्यूटी करते हुए रहते हैं। उनकी सेवा के लिए उन्होंने निशुल्क प्याऊजल का मशीन लगाया है।
बता दें कि बढ़ते गर्मी को देखते हुए जहां जिला प्रशासन बंद पड़े चापाकल को चेक कराने में जुटी है। ताकि लोगों को पेयजल की समस्या सेना जूझना पड़े वहीं दूसरी तरफ कई सामाजिक संगठनों के द्वारा गर्मी के दिनों में निशुल्क प्याऊ चलाया जाता है।
इसी कड़ी में आज गुरुवार को शहर के अरवल मोड़ पर बॉम्बे बाजार प्रतिष्ठान के द्वारा निशुल्क प्याऊ की शुरुआत की गई है। इस प्याऊ का उद्घाटन कांग्रेस सेवा दल के नेता रामजी प्रसाद के द्वारा फीता काटकर किया गया इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट