होली जैसे महान पर्व को लेकर शा॑ती ब्यवस्था को देखते हुए शकूराबाद पुलिस ने किया पैदल मार्च

जहानाबाद के रतनी शकूराबाद थाना क्षेत्र में होली को लेकर पुलिस काफी सतर्क दिख रही है।तथा हुड़दंग मचाने वाले तथा नशेड़ियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।इसी कड़ी में शकूराबाद थाना क्षेत्र के घेजन –शकूराबाद रोड तथा कूर्था शकूराबाद रोड मे पुलिस ने पैदल मार्च निकाला।

थाना अध्यक्ष दिपक कुमार ने बताया कि चूंकि हिन्दू का महान पर्व होली तथा मुस्लिम भाई का शवे -वरात ‌का पर्व साथ साथ हैं।कुछ वैसे असमाजिक तत्व भी है,जो विधि ब्यवस्था में खलल भी उत्पन्न करने का प्रयास किया करता है। उन्होंने बताया कि लोग शा॑ती पूर्ण तथा शौहार्दपूर्ण वातावरण में होली जैसा महान पर्व को मनाने के उद्देश्य से पुलिस पैदल मार्च निकालकर लोगों को स॑देश देने का कार्य किया।पैदल मार्च करते हुए लोगों को बताने का प्रयास किया गया कि आप सभी भयमुक्त वातावरण में पर्व को मनाए। पुलिस हमेशा आपके सहयोग के लिए तत्पर है।

उन्होंने बताया कि पैदल मार्च घेजन रोड मे सरैया बाजार, तक तथा कूर्था रोड मे रतनी बाजार से शकूराबाद बाजार मे सन्ध्या समय निकाला गया।तथा लोगो से अपील किया गया की असमाजिक तत्व पर आप सभी नजर रखे तथा पुलिस को सुचित करे। उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई शराब के नशे में देखा गया तो कड़ी कार्रवाई किया जायेगा। पैदल मार्च का नेतृत्व थाना अध्यक्ष दिपक कुमार स्वयं कर रहे थे तथा एस आई अरबि॑द कुमार,ए एस आई रामनाथ पासवान सहित अन्य पुलिस बल भी तैनात रहे।

जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button