पड़ रही भीषण गर्मी में हीट वेव में लु लगने से शकुराबाद थाने क्षेत्र के सरैया बजार में पिता पुत्र की हुई मौत

रतनी – पड़ रही भीषण गर्मी तथा गर्म हवा के फलस्वरूप हीट वेव में लु लगने से शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया बाजार में पिता पुत्र की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हुआ है।
जहानाबाद जिले में लगातार भीषण गर्मी तथा गर्म हवा चलने से लोगो की जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है हीट वेव के फलस्वरूप लगातार प्रतिदिन मौत की खबर प्राप्त हो रहा है।
इसी कड़ी में आज अचानक हीट वेव एवं लु लगने से पिता एवं पुत्र अचानक गिर बेहोश गया।हलाकी बेहोश होते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल ग्रामीण चिकित्सक से बुलाया,पर॑तु ज्योंहि चिकित्सक ने आकर जांच किया तो दोनों पिता पुत्र को मौत हो चुकी थी।
बताया जाता है कि सरैया बाजार निवासी डोमन ठाकुर उम्र 70 वर्ष तथा पुत्र सीता राम ठाकुर उम्र 45 वर्ष बताया गया है।
वही ग्रामीण उपे॑द्र ठाकुर,मोहन प्रसाद, मनोज साव, कन्हैया प्रसाद ने बताया कि दोनों पिता पुत्र स्वस्थ थे,की अचानक दोनों बातचीत के क्रम में ही बेहोश हो गए। तत्काल ग्रामीण चिकित्सक को बुलाया गया परंतु दोनों की मौत बेहोशी की हालत में ही हो गई। वही उन्होंने बताया कि लु लगने से दोनों की मौत होने की वजह बताई।इस सम्बंध में शकूराबाद थाना को भी सुचित किया गया है।
वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि जानकारी मिली है कि सरैया बाजार निवासी पिता पुत्र की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के उपरांत ही रिपोर्ट आने पर जानकारी प्राप्त हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button