दीपक शर्मा जिला ब्यूरो जहानाबाद बिहार
शिक्षा विभाग के सचिव का आदेश का उड़ रही है धज्जियां
रतनी- शिक्षा विभाग के सचिव के के पाठक शिक्षा में सुधार का प्रयास तो कर रहे हैं,पर॑तु शिक्षकों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।
यह बात सामने आई है कि शिक्षकों की उपस्थिति में कुछ सुधार देखने को मिल रहा है,पर॑तु बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।
जी हां चौंकिए नहीं कुछ यैसा ही देखने को मिला उत्क्रमित मध्य विद्यालय उचीटा में । जहां बच्चों के क्लास में शिक्षक की उपस्थिति नहीं,और बच्चे क्लास में ही शोर मचा रहे थे। क्लास में बच्चों द्वारा शोर मचाते देख, संवाददाता द्वारा जब वर्ग आठ के बच्चों से पुछा तो, बच्चों ने बताया कि शिक्षक क्लास में नहीं आते हैं। वही जब विद्यालय में प्रवेश किया गया तो,एक चौंकाने वाली बात एक शिक्षिका ने कही की आप विद्यालय के अ॑दर बिना अनुमति के क्यों चले आए हैं। जबकी वह शिक्षिका बरामदे के एक कोने में बैठी पाई गई।
इस सम्बंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मोबाईल पर बात करना चाहा, तो सम्पर्क नहीं हो सका।
वही इसी विद्यालय में पूर्व मे बच्चों को मिलने वाली मध्यान्ह भोजन में सब्जी में सिर्फ हल्दी और नमक डालकर पानी, तथा पोलाव के बदले र॑गा हुआ चावल परोसा जाने की खबर प्रकाशित हुई थी।
यहां यह बता दें कि उचीटा मध्य बिधालय शकूराबाद-कूर्था मुख्य मार्ग होने के बावजूद भी शिक्षा में सुधार नहीं होने का पोल खोलता दिख रहा है।