आज बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के आवास पर छात्र राजद भारत की पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तेज प्रताप यादव, राजद सुप्रीमो लालू यादव मौजूद रहे।
इस दौरान कार्यक्रम में कुछ गायक मंच पर गाना गा रहे थे- बस एक ही पुकार हो..बस राजद की सरकार हो… इसके बाद मंत्री तेज प्रताप ने उन्हें टोका।
सिंगर नहीं सुन पाए तो पास बैठे शख्स को इशारा करने को कहा। फिर सिंगर से कहा कि राजद नहीं महागठबंधन बोलो।
वहीँ बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की बाबा साहब के विचारों वाले दल INDIA के तहत एकजुट हो रहे। हमलोग जल्द ही महाराष्ट्र में इकठ्ठा होने वाले हैं। कहा की बिहार में कांग्रेस, जदयू और राजद एक साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं।
2024 का चुनाव नजदीक आ गया है। एक उम्मीदवार के खिलाफ एक खड़ा होगा चुनाव में। लोकसभा चुनाव INDIA बनाम NDA होगा। हमलोग महाराष्ट्र में इस पर चर्चा करेंगें। दिल्ली मैं जा रहा हूं। मतभेद भुलाकर एकजुट रहना है। पंचायत स्तर पर छात्र नौजवान पूरे देश में घूमे।
उन्होंने कहा की नरेन्द्र मोदी संविधान को मिटाना चाहते हैं। लेकिन देश की अखंडता को हम मिटने नहीं देंगे। लालू प्रसाद ने कहा की पंचायत स्तर पर बाबा साहब के विचारों तक पहुँचाया गया। अब बूथ स्तर तक पहुंचाएंगे। कहा की युवाओं को देश को बचाना हैं। इसे युवाओं को आजादी की लड़ाई की तरह ही लड़ाई लड़नी है। लोग जेल के अंदर जाते हैं बाहर आते हैं। जेल की परवाह नहीं करते। देश के ताने बाने को बरकरार रखना है।
वहीँ लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को सलाह देते हुए कहा की उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और झारखण्ड में DSS का कार्यक्रम कराया जाए। RSS वाले आप लोगों से घबराते हैं। कहा की तेज प्रताप को सलाह देता हूं की एकजुट रहना है। कोई भ्रम न फैले पार्टी में। वहीँ लालू प्रसाद यादव ने कहा की बिहार में सूखा पड़ गया है। किसानो को खेती करने में परेशानी हो रही है। इसके मद्देनजर बिहार सरकार ने राहत का ऐलान किया है।