चैनपुरा में बालीबाल की फ़ाइनल मैच में अरवल की टीम ने सावन बिगहा को 3-1 से पछाड़ कप पर जमाया कब्जा

खेल से आपसी भाईचारा तथा प्रेम का बढ़ता है स॑चार-प्रि॑स

जहानाबाद जिला के सदर प्रखण्ड के चैनपुरा ग्राम में आयोजित चैनपुरा वॉलीवॉल लीग के अंतर्गत आज 22 जून 2024 को हिमालयन स्कूल अरवल एवं सावन विगहा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें अरवल के टीम ने एकतरफा मुकाबला में 3-1 से जीत दर्ज कर कप पर कब्ज़ा जमाया। राजा कुमार को बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सरपंच शत्रुघ्न शर्मा एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य सनत कुमार शर्मा ने विजेता टीम के कप्तान फ़िरोज़ आलम एवं उपविजेता टीम के कप्तान खुशी कुमार को कप एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर हिमालयन स्कूल अरवल के निदेशक रंजीत सिंह, कार्यक्रम आयोजक प्रिन्स कुमार, रंजीत मास्टर, जितेश कुमार, बंटी शर्मा, उज्जवल सुधांशु , नीतीश, गौत्तम, रोहित कश्यप, टुन्ना सहित दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button