शकूराबाद थाने क्षेत्र में : लावारिस हालत में एक टवेरा गाड़ी को पुलिस ने किया बरामद।

दीपक शर्मा जहानाबाद ब्यूरो चीफ

शकूराबाद थाना क्षेत्र में एक लावारिस हालत में खड़ी टवेरा गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर थाना लाया। यहां यह बताते चले कि शकूराबाद -घेजन पथ में ग्राम कनकट बिगहा के पास एक टवेरा गाड़ी तीन दिनों से खड़ी थी। आने जाने वाले लोग खड़ी गाड़ी को देख कर भी अनजान बने हुए थे। इसी क्रम में आते जाते एक पत्रकार को भी तीन दिनों से खड़ी गाड़ी को नजर पड़ रहा था।चुकी गाड़ी एक मकान के पास खड़ी थी,पर॑तु खड़ी गाड़ी को तीन दिनों से एक ही जगह पर खड़ा रहने पर कुछ शक हुआ।

क्योंकि तीन दिन पूर्व घोषी थाना क्षेत्र से एक टवेरा गाड़ी चोरी होने की खबर प्रकाशित हुई थी।शक होने पर शकूराबाद थाना अध्यक्ष को खड़ी गाड़ी के सम्बंध में जानकारी दिया। थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने जांच शुरू करते हुए टवेरा गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया। वही इस बात की जानकारी घोषी थाना क्षेत्र ग्राम धुरियारी निवासी,जिनकी गाड़ी बीते दो दिन पूर्व टवेरा गाड़ी चोरी गई थी,गाड़ी मालिक शकूराबाद थाना पहुंच गाड़ी को पहचान किया। वही गाड़ी मालिक धुरियारी निवासी गौरव कुमार ने बताया गाड़ी मेरा ही है, जिसे दो दिन पूर्व प्रति दिन की भा॑ती गांव में ही खड़ा था,जिसे अज्ञात चोरो ने चुरा लिया था। उन्होंने यह भी बताया कि ‌गाड़ी चोरी की मामला घोषी थाना में दर्ज करा दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button