घटना खैरा में एक युवक को फोन पर बुलाया महिला, परिजनों ने लाठी डंडे से पीटकर सुलाया मौत की नींद।
जहानाबाद बिहार से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
रतनी – प्रेम की इतनी दिवाना की महिला के बुलावे पर युवक जा पहुंचा प्रेमिका के पास, जहां महिला की परिजनों ने लाठी डंडे से बेरहमी से पीटकर सुलाया मौत की नींद।
बताया जाता है कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी विनेशवर पासवान उम्र करीब 30 वर्ष बीते शनिवार के शाम खाना खाने के उपरांत एक महिला के फोन पर बुलाने पर,चल दिया महिला के घर। युवक जब महिला के घर पहुंचा,तो महिला के परिजनों ने युवक को लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर मौत की नींद सुला दिया। वही मारपीट करने की सुचना पर विनेशवर पासवान के परिजन ग्राम खैरा पहुंचा तो देखा कि युवक मृत पड़ा है। घटना की सूचना पाकर परसबिगहा थाना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।
वही मृतक के भाई र॑गु पासवान ने बताया कि मेरा भाई बीते शाम करीब साढ़े सात बजे खाना खाने के दौरान किसी महिला के फोन पर बुलाने पर चला गया था।पर॑तु रात में ही किसी ने फोन पर मुझे बताया कि आपके भाई के साथ बुरी तरह से मारपीट किया जा रहा है।घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्राम खैरा निवासी धर्मपाल के आ॑गन में गया तो देखा कि मेरा मृत पड़ा है।भाई को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई।
वही पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा, तथा अग्रतर कारवाई करते हुए महिला बेलम॑ती देवी तथा एक पुरुष सुधेशवर पाल को गिरफ्तार कर जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया। तथा जांच प्रारंभ कर दिया गया है।