रतनी-प्रख॑ड क्षेत्र में मनरेगा योजना से मिट्टी कार्य में सरकारी राशी की धड़ल्ले से निकासी कर लुट की छुट मची हुई है। कार्य स्थल पर देखने पर साफ पता चल जा रहा है कि पैइन उड़ाही हो या आल की मरम्मती केवल खानापूर्ति कर राशी की निकासी कर सरकार को चुना लगाने में तनिक भी परवाह नहीं किया जा रहा है।
ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पंचायत रोजगार सेवक द्वारा बिचौलियों की मिली भगत से मजदूरों के नाम पर राशी की निकासी में सहयोग लिया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पैइन की उड़ाही के नाम पर केवल घास छिलकर कार्य को इति श्री कर दिया जाता है। वही कार्य स्थल पर कही बोर्ड भी नहीं लगाया जाता है। चूंकि बोर्ड लगने पर ग्रामीणों की भी जानकारी प्राप्त हो जाएगा। वही कार्य स्थल पर बोर्ड न लगाने पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से पुछने पर कुछ बताने से इंकार कर दिया गया।