जहानाबाद में गायत्री परिवार युवा शाखा ने होरिलगंज में किया वृक्षारोपण

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 112वें रविवासरीय साप्ताहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जहानाबाद के होरिलगंज मुहल्ले में मनोरंजन शर्मा(बिक्कू जी) के निजी जमीन पर किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया। इस पावन अवसर पर उपस्थित मनोरंजन शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है।इस प्रदूषण को रोकने का सबसे सरल उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है।वृक्षारोपण समय की मांग है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार के द्वारा चलाये जा रहे साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम जिले को हरा भरा बनाने में सहायक सिद्ध होगा।इस अवसर पर रंगेश कुमार, कौशल कुमार, रंगनाथ शर्मा, श्यामनारायण कुमार,भारती जी,नीतीश कुमार,गोपीकृष्ण,उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button