जहानाबाद में जदयू प्रखंड किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ असमाजिक तत्वों ने किया मारपीट।

जहानाबाद से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा

नगर थाना में दिया लिखित आवेदन, प्राथमिकी दर्ज।

रतनी –प्रखंड के किसान प्रकोष्ठ जदयू नेता के साथ बीते दिन सोमवार को जहानाबाद महिला थाना के पास असमाजिक तत्वों ने गाली गलौज तथा मारपीट करने की बात सामने आई है।
मारपीट की घटना को लेकर नगर थाना में लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अईरा निवासी ब्रजेश कुमार सह जदयू प्रखंड किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जहानाबाद किसी कार्य से गये थे। जानकारी के अनुसार महिला थाना जहानाबाद के निकट ही कुछ असमाजिक तत्वों ने अचानक ब्रजेश कुमार से किसी बात को लेकर उलझ गया, और बातचीत के दौरान ही मारपीट कर जेब से 5000 रुपए भी छिन लिया। शोरगुल होने के उपरांत लोग जूटे तो असमाजिक तत्व भाग खड़ा हो गया।


वही जदयू किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि किसी कार्य से जहानाबाद निचली रोड से जा रहे थे कि ज्योंहि महिला थाना के पास से गुजर रहा था कि अचानक तीन चार की संख्या मे असमाजिक तत्वों ने मेरे साथ बातचीत करते हुए मारपीट करने लगा, तथा मेरे जेब से पांच हजार रुपए निकाल लिए,कुछ लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख उनलोग भाग खड़ा हो गया। वही उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाला परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम नन्हा ग॑ज निवासी आलोक कुमार,अजय कुमार सहित अन्य तीन लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर पैसा लेकर भाग गया।इस सम्बंध में नगर थाना में आलोक सहित अन्य चार के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग किया है।
वही नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि ब्रजेश कुमार के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button