जहानाबाद जिले में एक सनसनीखेज़ मामला प्रकाश में आया है, जहां एक नवविवाहिता ने पति तथा ससुराल वालों से त॑ग -तबाह होकर अपनी जिवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार जिले के नगर थाना क्षेत्र के देवरिया मोहल्ले के निवासी सूरज कुमार की पत्नी पि॑की कुमारी ने पति के कारनामे तथा ससुराल वालों से त॑ग होकर आत्म हत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
वही मृतक के भाई मुस्तीचक निवासी मनोज कुमार ने बताया कि मैं अपनी बहन पि॑की कुमारी की शादी तीन साल पूर्व देवरिया निवासी सूरज कुमार के साथ धुम धाम से हिन्दू रिती रिवाज के साथ किया था। वही उसने बताया कि कुछ दिन तक ठीक ठाक से रहा,पर॑तु करीब एक साल से ससुराल वालों पुनः मेरी बहन से मैके से रुपया की मांग करने को कहता था।मेरी बहन पैसे की बात हमलोग से कहती रहती थी।नही पैसा देने के फलस्वरूप मेरी बहन के साथ हमेशा मारपीट किया जाता रहा। वही दुसरी ओर मेरा बहनोई सूरज कुमार को शराब पीने की आदत होने के फलस्वरूप मेरी बहन से पैसे की मांग मैके से लाने के लिए किया करता था।और मारपीट कर प्रताड़ित भी करता था। वही मनोज ने बताया कि सूरज चोरी तथा मोबाइल चोरी की घटना के कारण जेल भी जा चुका है। तथा मेरी बहन के लाख मना करने के बाबजूद भी सूरज अपनी आदत नही छोड़ा, जिससे मेरी बहन काफी परेशान रहती थी, तथा पति तथा ससुराल वालों के प्रताड़ना से उब कर मेरी बहन पि॑की अपनी जिवन लीला समाप्त कर ली। वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भाई के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर कारवाई किया जा रहा है। वही उन्होंने बताया कि मृतक के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है