रतनी —शकूराबाद थाना परिसर में आज बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मतदान के दिन शा॑ती व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से गु॑डा परेड किया गया।
थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के दिन शा॑ती व्यवस्था कायम रहे, किसी तरह की अप्रिय घटना की स्थिति ना बने। इसके लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गु॒डा प॑जी में नाम दर्ज ब्यक्तियो को थाना में परेड कराई गई। वही उन्होंने बताया कि सभी लोगों को मतदान के दिन शा॑ती व्यवस्था कायम रखने की हिदायत दी गई। वही उन्होंने बताया कि चुनाव के पूर्व भी एक सभी को उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी।ताकी चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता है।