जहानाबाद में पूर्व विवाद को लेकर हुआ मारपीट में एक ही परिवार के चार घायल

जहानाबाद जिले के मलहचक के पानी ट॑की के पास आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दुसरे पक्ष को धारदार हथियार से प्रहार कर चार लोगो को घायल कर बुरी तरह जख्मी करने की बात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को शाम में जिले के मलहचक पानी ट॑की के पास रहने वाले रामजी साव के महिलाओं तथा पुरुषों ने मिथलेश साव के परिजनों पर अचानक धावा बोलकर धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर देने की बात कही गई है। सभी घायलों को सदर अस्पताल जहानाबाद में इलाज चल रहा है। जख्मी हालत में मिथलेश साव ने बताया कि शाम में बाजार से लौटकर घर आ रहा था। उसी वक़्त रामजी साव की पत्नी गाली गलौज कर रही थी। मना करने पर रामजी साव की तीन पुत्री तथा एक पुत्र सहित घर के सभी सदस्य अचानक पसुली बगैरह लेकर हमलोगो पर वार कर दिया। जिसमें मै,मेरा पुत्र बृजु कुमार सहित चार घायल हो गए। कुछ लोग बीच बचाव किया। तो जानबचाकर अस्पताल में इलाज हेतु आया, जहां सभी का ईलाज किया जा रहा है।

जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button