जहानाबाद के रतनी परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुरा मुसहर टोली में आज शुक्रवार की सुबह पूर्व से चली आ रही बिवाद को लेकर मारपीट में महिला सहित चार घायल होने की खबर प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को सुबह में परसबिगहा थाना क्षेत्र के चैनपुरा मुसहर टोली में तु-तु ,मै- मै होते होते बिवाद गहराता चला गया।
तथा वो मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट में एक महिला सहित चार घायल हो गया, जिसे जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर॑जन मांझी ने परसबिगहा थाना में लिखित आवेदन घायलावस्था में लिखित आवेदन दिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि निर॑जन मांझी के लिखित आवेदन के आलोक में रामचन्द मांझी,पारस मांझी सहित 12 लोगो पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
उसने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि रामचनद मांझी सहित सभी अभियूक्त मेरे घर पर हरवे हथियार से लैस होकर आया और मारपीट कर मेरे परिवार मेरे सहित रघुवीर कुमार,बस॑ती देवी तथा र॑जीत कुमार को बुरी तरह घायल कर दिया। जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया।थाना अध्यक्ष ने बताया कि लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कारवाई शुरू किया गया है।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट