जहानाबाद के कोआपरेटिव बैंक परिसर में पाक्षिक काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

जहानाबाद (बिहार) से दीपक शर्मा का रिपोर्ट

जहानाबादनागरिक विकास मंच के तत्वावधान में पाक्षिक काव्य सम्मेलन को- आँपरेटिव बैक परिसर में संतोष श्रीवास्तव की अध्यक्षता एंव संचालन में आयोजित हुआ।अवसर पर उपस्थित लोगों ने इनके अलावे दिवंगत साहित्यकार ,कवि तथा शायर को श्रद्धांजलि दिया गया। उन लोगो में शामिल है ,वैसे लोग जिनका जन्म या पुण्य तिथि 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच हुआ है। इस तिथि के बीच जिन प्रमुख लोगो को श्रद्धांजलि दिया गया। उनमें साहित्य जगत के पितामह भारतेन्दु हरिचन्द , ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहली महिला अन्नपूर्णा देवी का जंयती,प्रसिध्द शायर राहत इंदोरी का जयन्ती ,इंकलाब जिन्दाबाद के नारा बनाने वाले हजरत मोहानी का जयन्ती, प्रसिध्द शायर मुन्ना राणा के एकाएक निधन पर श्रद्धांजलि दिया गया।

साथ ही लोकप्रिय कवि लेखक गोपाल दास नीरज का जयन्ती, फिल्म कलाकार निरुपाय राय ,गीत एंव संगीतकार आर डी वर्मन का पुण्य तिथि और पाश्व गायक एंव संगीतकार सी रामचंद्र,ब्रिटेन तथा भारत के प्रसिद्ध अभिनेता सईद जाफरी, चरित्र अभिनेता मदन पुरी,तथा 9 जनवरी को था विश्व कोरियोग्राफी दिवस । आज के पाक्षिक काव्य गोष्ठी में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के प्रमुख वक्त में केसरी नंदन, अवसर पर डा रविशंकर शर्मा,चितरंजन चैनपुरा,अजय विश्वकर्मा,अरविंद कुमार आंजाश,आबिद मजीद ईराकी ,अशोक कुमार सिन्हा।अपनी प्रस्तुति को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया । धन्यवाद ज्ञापन कवि गौतम परासर ने किया। कार्यक्रम को लाइव प्रसारण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button