जहानाबाद–जिले के मखदुमपुर रेलवे स्टेशन के निकट पूर्व मुख्यमंत्री शह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा संरक्षक माननीय जीतनराम मांझी जी ने जिले का पहला प्रगति कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किये । उन्होंने उद्घाटन के उपरांत उपस्थित जनसमूह को अपने सम्बोधन में कहा कि कोल्ड स्टोरेज खुलने से किसानों की समस्या का समाधान होगा।
किसानों की आलू बीज तथा आलू के लिए उपयुक्त जगह नहीं रहने से काफी कठिनाइयां का सामना उठाना पड़ता था।
वही प्रगति कोल्ड स्टोरेज को निरंतर आगे बढ़ने की कामना किये। कोल्ड स्टोरेज के प्रोपराइटर पम्पी शर्मा ने कहा कि इससे जिलावासियों को काफी सुविधा प्रदान होगी।
साथ में राष्ट्रीय सचिव चुन्नु शर्मा, जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, युवा नेता दीपक कुमार, इंजीनियरिंग देवेन्द्र माँझी, राजाराम मांझी, अखिलेश दांगी, जदयू गगन भूषण जी, प्रकाश कुमार, किशोरी माँझी, मनीष दांगी सहित और भी सम्मानित साथी मौजूद थे।