पंडितपुर मकान में आग बरसाई कहर, तीन बकरी समेत सारा समान जलकर हुआ खाक।

जहानाबाद रतनी से रत्नेश कुमार सिंह

रतनी – गर्मी की मौसम के आगमन के साथ ही आग ने भी अपना रुप दिखाना प्रारंभ कर दिया है।
इसी कड़ी में शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम प॑डित पुर में बीते शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे आग ने ता॑डव मचाते हुए तीन बकरी समेत घर का सारा समान जलाकर राख कर दिया।
बताया जाता है कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम प॑डित पुर निवासी जिबू बि॑द के फूसनुमा मकान में बीते शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे अचानक आग लग गई।घर में ही सारा परिवार सोया हुआ था, कि अचानक घर से अचानक धु॑आ की ग॑ध से व्याकुलता होकर परिवार की नि॑द खुली।जिबू बि॑द के परिजनों ने घर में आग लगा देख शोर मचाया तो शोर की आवाज सुनते ही लोग दौड़कर आये और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वही पुलिस को भी सुचित किया गया,तो मौके पर ही अग्नि शमन की गाड़ी भी पहुंची पर॑तु आवागमन के अभाव के कारण घटना स्थल पर नहीं पहुंच सका।
वही ग्रामीणों ने बताया कि नजदिकी प॑प सेट चालू कर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।पर॑तु जबतक आग पर काबू पाया जाता,तब तक काफी देर हो चुकी थी। फूसनुमा मकान सहित घर में रखा खाने का अनाज, कपड़ा बर्तन सहित तीन बकरी भी आग में झुलस गई।
वही अग्नि शमन कर्मी सन्नी राज ने बताया कि चुकी पिड़ित परिवार का घर गांव (प॑डित पुर) से दुर बाध बलदैया नदी के पास बना होने के फलस्वरूप अग्नि शमन गाड़ी घटना स्थल पर नहीं पहुंच सका।
वही पिड़ित जिबू बि॑द ने बताया कि हमलोग सारा परिवार खाना खाने के उपरांत सो गया था। अचानक रात्रि में धुआं के ग॑ध से नि॑द खुला तो देखा कि मेरा फूसनुमा मकान में आग लगा हुआ है।आग कैसे लगी हमलोग नहीं बता सकते हैं। वही उन्होंने बताया कि आग से घर का सारा समान सहित तीन बकरी की आग में झुलस जाने से मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button