आग से बचाव को लेकर अग्नि शमन कर्मी ने किया पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक।

जहानाबाद- बिहार से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा

रतनी — गर्मी के मौसम में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। थोड़ी सी भी लापरवाही के कारण आग लगने की संभावना बनी रहती है। जिसके फलस्वरूप जान माल की क्षति हो जाया करती है।
इसी कड़ी में शकूराबाद थाना में पदस्थापित अग्नि शमन कर्मी सन्नी राज द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के सेसम्बा पंचायत के ग्राम कचहरी परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आग से बचाव से सम्बंधित मामले को लेकर बैठक किया।


वही अग्नि शमन कर्मी सन्नी राज ने बताया कि खासकर गर्मी के मौसम में आग का प्रकोप बढ़ जाती है। जिससे सम्पत्ति का नुक़सान लोगों को उठाना पड़ता है। सरकार के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सेसम्बा पंचायत के ग्राम कचहरी के प्रांगण में सरपंच अनीता कुमारी के नेतृत्व में आग से बचाव को लेकर बैठक किया गया।
बैठक के क्रम में लोगों को सतर्क तथा सावधान रहने की बात कही गई। वही उपस्थित लोगों को सुरक्षित रहने को लेकर ज्यादा तर महिलाओं को विशेष सतर्कतापूर्ण गैस सिलेंडर का उपयोग करने की बात कही गई। तथा किसी कारणवश अचानक आग लगने पर तथा शिध्र अग्नी कर्मी को सुचित करने को कहा गया। वही आग पर कैसे काबू पाया जाए,उस सम्बंध में विशेष जानकारी दिया गया।
बैठक पंचायत के सभी प॑च तथा दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button