जहानाबाद जिले में पांच लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज।

जहानाबाद से दीपक शर्मा

बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग के द्वारा बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने पांच लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मखदमपुर प्रखण्ड अंतर्गत कतरासीन गाव में कनीय विधुत अभियंता ज्योति प्रकाश पटेल के नेतृत्व में मीटर जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए पांच लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो मे राधा देवी पर 34214 हीरा महतो पर 34214 धर्मेंद्र चौहान पर 34214 रामानंद प्रसाद पर 34214 एवं रामप्रवेश शर्मा पर 68437 रु का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए उमता ओपी में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button