जहानाबाद से दीपक शर्मा
जहानाबाद बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग के द्वारा वकयादारो के खिलाफ लाइन काटने का अभियान भी निरंतर जारी है। मीटर बाइपास कर एवं बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली
विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने आठ लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के अजय बिगहा,
मननपुर,गांधी नगर, सटी मोड़ आदि जगहों में मीटर जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए आठ लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो मे अरविन्द कुमार पर 21714 अनिल कुमार पर 85477 सीता देवी पर 165265 दीपक कुमार पर 25719 सियाशरण रविदास पर 18224 बीरेंद्र कुमार पर 17653 मदन शर्मा पर 7636 एवं बेबी देवी पर 11202 रु का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिक