जहानाबाद से दीपक शर्मा
जहानाबाद बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है।
विभाग के द्वारा वकयादारो के खिलाफ लाइन काटने का अभियान भी निरंतर जारी है। मीटर बाइपास कर एवं बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से
बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने आठ लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के वीरुपुर, वलीपुर,चीरयाताड़ एवं आरिफचक में मीटर जाँच अभियान चलाया गया।
जहाँ बिजली चोरी करते हुए पांच लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो मे शिव कुमार शर्मा पर 30293 सुरेंद्र सिंह पर 34214 अनिल प्रसाद पर 4750 गुडु कुमार पर 7768 अखिलेश कुमार पर 7768 तेतरी देवी पर 19433 कृष्णा सिंह पर 10128 एवं मणि देवी पर 22711 रु का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में