जहानाबाद परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शिल्पी सोनी राज को दी गई विदाई,बनी लखीसराय की जिला जज

जहानाबाद परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शिल्पी सोनी राज का आज जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में सादे समारोह में विदाई दी गई। शिल्पी सोनी राज लखीसराय के जिला जज बनकर जा रही है। जिला जज के जज कार्यालय में आयोजित समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा राकेश कुमार सिंह ने उनके सफल कैरियर और सुखद जीवन की कामना की और उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में जहानाबाद में शिल्पी सोनी राज ने अमिट छाप छोड़ी है। उनकी न्याय को लेकर प्रतिबद्धता काबिले तारीफ है। उनके कार्यशैली से अन्य न्यायिक पदाधिकारियों को सीखने की जरूरत है।इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंदिता सिंह, राकेश कुमार ,जावेद अहमद खान ,पुष्पम कुमार झा , अजय कुमार (सह ) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीजेएम रंजीत कुमार सब जज अमरजीत कुमार तथा कुलदीप जी , मुन्सीफ विभूति भूषण , प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी जन्मजेय चौधरी , रिचा कश्यप , आलोक कुमार चतुर्वेदी तथा वैभव कुमार सहित बड़ी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button