जहानाबाद
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला मोर्चा) ने जहानाबाद जिला के सदर अस्पताल के बदहाली स्थिति पर गहरा असंतोष प्रकट की है। आज सदर अस्पताल के मरीजों से मिलकर उनका हालचाल पूछा साथ ही इस बात पर गहरा दुख प्रकट की। जिला मुख्यालय में अवस्थित अस्पताल में रोगियों को 24 घंटो उपलब्ध सुविधा नहीं मिल पा रही है। 24 घंटे जांच एवं अल्ट्रासाउंड एक्सरे की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को बाहर से जांच अल्ट्रासाउंड, एक्सरे कराना पड़ता है।
जिसके कारण रोगों का समुचित इलाज नहीं हो पाता है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह की है कि सदर अस्पताल में 24 घंटे जांच करें एवं अल्ट्रासाउंड के साथ-साथ सरकार से मिलने वाली सारी सुविधा उपलब्ध कराये। और मरीज़ का बेड शीट भी प्रतिदिन नही बदली जाती हैं जिससे रोगी गंदगी से और रोगी हो जायेंगे। साथ में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष निरंजन कुमार उर्फ नीरू जी, उत्कर्ष कुमार, डॉ कावेरी वेंकटेश, नौलेश जी, सूरज भी शामिल मौजूद रहे।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट