जहानाबाद जिला के बभना गांव में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर गए हैं। ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर सड़क जाम करते हुए यातायात को बाधित कर दिया।दरअसल जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव के ग्रामीण पीने के पानी के उत्पन्न समस्या को लेकर सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण जहानाबाद अरवल राष्ट्रीय मार्ग पर यातायात बाधित हो गया ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 3 दिनों से नल जल का पानी नहीं आ रहा है।
जिसके कारण इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि से कहने के बावजूद भी इस समस्या से निजात नहीं मिला जिसके कारण ग्रामीणों ने थक हार कर सड़क जाम करते हुए यातायात को बाधित कर विरोध जताया।
वही जाम की सूचना मिलने के बाद जहानाबाद अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट गए,और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क यातायात बहाल कराया जा सका। लेकिन इस बीच काफी देर यातायात बाधित रहा और जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।