रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

जहानाबाद : जिलाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा जीविका मखदुमपुर के द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन गाँधी मैदान, मखदुमपुर में किया गयाl इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका एवं रोजगार प्रबंधक जीविका उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक ने युवाओं को संबोधित किया एवं रोजगार हेतु मार्ग दर्शन दिया। उनके द्वारा कहा गया कि महिलाएं अपने बच्चे बच्चियों की शिक्षा पर जोर दें। उन्हें रोजगार तथा स्वरोजगार से जोड़े एवं सरकार से मिल रही योजनाओं का लाभ उठाएं।

उन्होंने इस प्रकार से रोजगार मेला के आयोजन पर बल दिया और कहा कि युवक युवती अपने स्किल को पहचाने और उसके तहत प्रशिक्षित होकर रोजगार एवं स्वरोजगार करें। उन्होंने जीविका को इस तरह के आयोजन के लिए बधाई दी। इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अनीता कुमारी ने कहा की मार्गदर्शन मेला का उद्देश्य यही है कि सुंदर गांव में बैठे बेरोजगार युवक युवती को उनके कौशल के अनुसार लाभ मिले।

रोजगार मेला में सिक्योरिटी गार्ड, सेल्सएक्जीक्यूटिव ऑपरेटर मशीन ऑपरेटर आरसीटी, एंड ऑपरेटर, डिलीवरी ब्वॉय, एंफोबेली, रिटेल सर्विस, सिलाई, हेल्पर कार्ड, नवभारत फर्टिलाइजर आदि विभिन्न पदों के लिए रोजगार सह रोजगार मार्गदर्शन मेला में 15 कंपनियों ने अपना अपना स्टॉल लगाया। रोजगार सह रोजगार मार्गदर्शन में 457 युवक 721 युवतियों ने नौकरी के लिए निबंधन कराया।

इसके साथ कई कंपनियों द्वारा पद योग्यता एवं रुचि के आधार पर प्रारंभिक साक्षात्कार के बाद मुख्य साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि को बुलाया गया । अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही, उचित मार्गदर्शन भी कैरियर के निर्माण में लाभदायक होगा। कहा कि महिलाएं अपने एवं अपने बच्चे- बच्चियों के शिक्षा पर जोर दें और उन्हें रोजगार तथा स्वरोजगार से भी जोड़े ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने इस तरह के रोजगार मेला के आयोजन पर बल दिया और कहा कि बेरोजगार युवक -युवतियां अपने स्कील को पहचाने और उसके तहत प्रशिक्षित लेकर रोजगार लें और उन्होंने जीविका को इस तरह के आयोजन के लिए बधाई दी ।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, रोजगार प्रबंधक, सूक्ष्म वित्त प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा, स्वास्थ पोषण प्रबंधक अजीत कुशवाहा, क्षेत्रीय समन्वयक, एवं सामुदायिक समन्वयक अहम भूमिका निभाई।

जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button