जहानाबाद व्यवहार न्यायलय में राष्ट्रीय लोक अदालत में हुए समझौता का चेक जिला जज डॉ राकेश कुमार सिंह के द्वारा मृतक की पत्नी ग्राम मिर्जापुर, थाना श्कुरावाद निवासी रीमा देवी को आठ लाख रुपए का चेक भुगतान किया गया! इस संबंध में आवेदिका के अधिवक्ता राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि वर्ष 2012 में हिमाचल प्रदेश के ग्राम बद्दी में आवेदिका के पति प्राइवेट काम करता था, साइकिल से जाने के क्रम में टेम्पु से धक्का मार दिया गया जिससे आवेदिका के पति को घटना स्थल पर ही मृतू हो गई।
जिसके लिए जिला एवम सत्र न्यायधीश जहानाबाद में मोटर दुर्घटना बाद संख्या 22/12 के द्वारा ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी पर क्लेम दायर किया गया था। दोनों पक्षों की आपसी सहमति से राष्टीय लोक अदालत में आठ लाख रुपया में समझौता हुआ। जिसके आलोक में आज जिला जज डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने मृतक की पत्नी रीमा देवी को आठ लाख रुपया का चेक दिया जो इंश्योरेंस कंपनी द्वारा न्यायलय में जमा किया गया था। और यह सलाह दिया कि इस पैसे को भविष्य के लिए सुरक्षित रखें। और अपने ससुर एवम बच्ची को पढ़ाई लिखाई पर खर्च करे।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट