जहानाबाद -रतनी से रत्नेश कुमार सिंह
रतनी- प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड यूवा राजद ने पार्टी की मजबूती तथा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकारिणी की बैठक किया।
मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड यूवा राजद अध्यक्ष प॑कज कुमार के नेतृत्व में यूवा कार्यक्रताओं तथा , प्रखंड से लेकर प॑चायत पदाधिकारी क बैठक में पार्टी को मजबूती को लेकर बैठक आयोजित किया गया।
वही बैठक का नेतृत्व कर रहे प्रखंड यूवा राजद अध्यक्ष प॑कज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तथा पार्टी के मजबूती को लेकर राजद के यूवा कार्यक्रताओं तथा प्रखंड से लेकर प॑चायत स्तरीय पदाधिकारी कार्यकारिणी की बैठक किया गया।
वही उन्होंने बताया कि सभी उपस्थित पदाधिकारी के साथ बिचार विमर्श किया।साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार बुथ स्तर तक पार्टी के मजबूती पर बल दिया गया।सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा बिहार में नौजवानों के लिए किए गए कार्य को जन जन तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया।
वही बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला यूवा राजद अध्यक्ष पि॑टु कुमार उर्फ छोटू यादव,दलित प्रकोष्ठ के राजद प्रदेश सचिव अनिल पासवान,राजद नेता सतीश यादव, प्रमुख पति च॑दन कुमार, पूर्व मुखिया अजय कुमार , पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार, जितेन्द्र यादव सहित दर्जनों लोगों ने अपना बिचार रखा, तथा बैठक में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।