शकूराबाद बाजार में अबैध रुप से खुला कबाड़ी में होता है गोरख धंधा।

रतनी —शकूराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत, शकूराबाद बाजार में अबैध रुप से खुले कबाड़ी में बेधड़क छोटे से बड़े गाड़ियों की कटाई जारी है।


बताया जाता है कि चोरी की मोटरसाइकिल हो साइकिल कबाड़खाना में सप्लाई भी चोरों द्वारा किया जाता है, जिसे तत्काल कबाड़खाना स॑चालक द्वारा कटाई करके इति श्री कर दिया जाता है।
वैसे तो जानकारी के अनुसार किसी भी कबाड़खाना का छोटी बड़ी वाहनों की कटाई करने का वैद्य अधिकार नहीं है, फिर भी धड़ल्ले से छोटी बड़ी वाहनों की कटाई कर प्रशासन की आंखों में धुल झोंकने का कार्य किया जा रहा है।


सवाल यहां यह उठता है कि सभी कबाड़खाना मुख्य मार्ग पर ही है, फिर भी प्रशासन की नजर अब तक क्यों नहीं गई? मुख्य मार्ग पर ही वाहनों की कटाई सरेआम होती है, फिर भी पुलिस आ॑ख मू॑द रही है।इसका मतलब क्या है ?क्या पुलिस जानबुझ कर गलत कार्य में भी हस्तक्षेप करना नहीं चाहती?
मामला जो कुछ भी हो लेकिन इतना तो तय है कि अबैध रुप से स॑चालित कबाड़ की दुकान खुलने से छोटी छोटी गाड़ियों की चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं।जिसे कबाड़ खाने में ही चोरों द्वारा सप्लाई किया जाता है।

One thought on “शकूराबाद बाजार में अबैध रुप से खुला कबाड़ी में होता है गोरख धंधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button