जहानाबाद –आम जनता पार्टी द्वारा दिनांक 31/3से। अतिपिछड़ा को स॑गठीत करने तथा अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निकाला गया निदान यात्रा का समापन कूर्था में किया गया। निदान यात्रा के समाप्ति के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अरवल जिले के सभी प्रखंडों यथा ब॑शी , कलेर, अरवल सदर,करपी में नुक्कड सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया तथा अपने अधिकार के लिए स॑घर्ष करने का आवाहन किया तथा आम जनता पार्टी को अपना समर्थन देकर मजबूत करने का लोगों से आग्रह किया।
वही उन्होंने बताया कि लोगों का अपार जनसमर्थन मिला तथा सभी जगहों पर अतिपिछड़ा ने भब्य स्वागत किया।आज समापन अमर शहीद बिहार लेनिन की शहीद स्थल पर किया गया है। उन्होंने स्व जगदेव बाबू की शहीद स्थल पर नमन किया।और लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यह शहीद की भूमी है,आप सभी उस महान कर्मयोगी के भुमी के निवासी हैं, जहां अपना अधिकार के लिए प्राण का भी नयोक्षावर करने में नही पिछे रहते। वही उन्होंने कहा कि आप हमें आने वाला विधान सभा के चुनाव में सहयोग करें,मेरा वादा है। आपका हक और अधिकार अपने आप हासील होगा।
निदान यात्रा का समापन कूर्था के मिथलेश सिंह चंद्रवंशी के आवास पर किया गया। आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रबी वात्सलय,ने कहा कि सभी ग्रुप परिवारों को 300 यूनिट बिजली निशुल्क दिया जाए, सभी विभाग में अनुबंध के जगह पद पर नियमित किया जाएगा, किसानों के समर्थन मूल्य में चार गुणा बृधी किया जायेगा, पेंशन 5000 प्रतिमाह दिया जाएगा,सभी गरीब मजदूर परिवार को इंद्रा आवास मकान , महंगाई पर नियंत्रण भी होगा। उन्होंने भारत सरकार एवं बिहार सरकार दोनों सरकार को आलोचना की,, मंच की अध्यक्षता संचालन मिथलेश सिंह चंद्रवंशी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर परवेज खान राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, राजकुमार चंद्रवंशी जिलाध्यक्ष अरवल, महेश चंद्रवंशी प्रखंड अध्यक्ष कूर्था,, प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर , मधुबाला देवी, शिवनाथ शर्मा, सूर्य देव ठाकुर, रणधीर सिंह प्रदेश सचिव, मुकेश कुमार, राधे कृष्ण प्रसाद, लालू चंद्रवंशी, अनिल, गुर्जर चंद्रवंशी ,सौरव चंद्रवंशी ,मुकेश ,रोशन चंद्रवंशी, सुबोध चंद्रवंशी, शिवपूजन सिंह, चंद्रवंशी रणविजय सिंह, वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट