जहानाबाद – से दीपक शर्मा
रतनी — प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पतिआवाॅ में सूर्य मंदिर के पास तालाब की सौ॑दिकरण तथा जिर्णोद्धार का आधार शिला उप विकास आयुक्त परितोष कुमार द्वारा किया गया।
वही उप विकास आयुक्त,डी पी आर ओ, सहित जिले तथा प्रखंड के पदाधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही उप विकास आयुक्त परितोष कुमार ने उपस्थित लोगों को विकास के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सरकार द्वारा मनरेगा योजना से चाहे,वो कृषि का क्षेत्र हो, आवागमन, ब्यवसायी से सम्बंधित मछली पालन हेतु निजी जमीन में तालाब निर्माण कार्य, पर्यावरण को बढ़ावा को लेकर बृक्षारोपण हो , सरकार कार्य को लेकर सक्षम है,आप
सभी सरकारी कार्य में विकास की गती में बढ़ाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही जिला का नाम रौशन होता है। वही कार्यक्रम में डी पी आर ओ जहानाबाद, मनरेगा पी ओ, कार्यपालक अभियंता,कनिय अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वही शिलान्यास प॑ स स नारायणपुर पत्रकार सह ग्रामीण मनोहर सिंह,उदय मिस्री,गिरीश दास, बालेश्वर यादव, ईश्वर राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।