जहानाबाद से दीपक शर्मा
जहानाबाद : आज केद्रीय विद्यालय में साइबर सुरक्षा सत्र का आयोजन हुआ। इसमें भारतीय स्टेट बैंक,पटना मण्डल के मुख्य प्रवन्धक व नोडल ऑफिसर राकेश कांत चौधरी ने छात्रों से मुखातिब होते हुए।
उन्होंने बताया कि आज साइबर अपराध बहुत बढ़ गया है। ऐसे में हमें अपने सभी वित्तीय लेन- देन में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।
उन्होंने छात्रों व शिक्षकों को एक सूत्र दिया कि – ” थिंक विफोर क्लीक ” साथ ही उन्होंने बताया कि तकनीकी का विकाश अपने साथ खतरे भी लाता है। पर ऐसे में तकनीकी से दुराव के बजाए उसके उपयोग में हमें अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।
संपूर्ण कार्यक्रम प्राचार्या प्रज्ञाकुमारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञालक्ष्मी ने व धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश कुमार गुप्ता ने संपादित किया।
इस दौरान वेद आर्या,एस के सिन्हा व वरिष्ठ शिक्षक राकेश कु