मध्य विद्यालय नोआवाॅ में पि एच डी विभाग का भ्रष्ट्राचार का बोलबाला।

मध्य विद्यालय नोआवाॅ में मात्र 06 माह पूर्व गाड़ा गया चापाकल है ब॑द,

विद्यालय के छात्रों को पानी की भारी किल्लत।

रतनी – तपती धूप एवं भीषण गर्मी में पानी न मिले तो, सोचिए क्या होगा।यह वाक्या रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम नोआवाॅ मध्य विद्यालय की है।
जहां बच्चों की संख्या करीब पांच सौ है, और मात्र एक चापाकल है।इस तपती धूप और भीषण गर्मी में बच्चों को पानी के लिए कितना कठिनाइयों का सामना करना पड़ता होगा।


बताया जाता है कि मध्य विद्यालय नोआवाॅ के प्रांगण में चार चापाकल है, जिसमें तीन चापाकल ब॑द पड़ा है।ब॑द पड़ा एक चापाकल मात्र 06 माह पूर्व पी एच डी विभाग के द्वारा गाड़ा गया है।


इस सम्बंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पी एच डी विभाग द्वारा मात्र 06 माह पूर्व ही चापाकल गाड़ा गया था । वही उन्होंने बताया कि घटिया किस्म के समान लगाने के कारण चापाकल ब॑द है,। मैंने ब॑द पड़ा चापाकल के स॑बध में विभाग को सूचना भी दिया था,पर॑तु कोई सुनने को तैयार नहीं है। वही उन्होंने बताया कि विद्यालय में 465 बच्चे हैं, जिसे इस भीषण गर्मी में पानी के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

वही उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि कृपया इस भीषण गर्मी में पानी के अभाव को देखते हुए यथा शीघ्र चापाकल को बनवाने का आदेश निर्गत करने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button