जहानाबाद में लगातार हो रहे बिजली चोरो पर कार्रवाई,15 लोगों को पर हुआ दर्ज प्राथमिकी

जहानाबाद -बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग के मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने पन्द्रह लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के सकरोड़ा खालिसपुर सलारपुर खिदरपुरा बाजार टाली एवं रामानंद नगर में मीटर बाईपास जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए पंद्रह लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो सूरज शर्मा पर 67472 मिथलेश शर्मा पर 42142 पंकज शर्मा पर 44514 रामप्रवेश शर्मा पर 17963 सुरेश सिंह पर 33526 तसलीम निगार पर 22764 सलाउद्दीन पर 21465 दुर्गा चौधरी पर 27244 राजबली मियां पर 17431 बालेश्वर यादव पर 58684 शोभा देवी पर 85542 शिवगोविंद यादव पर 20043 तेतरी देवी पर 30747 बिनेश्वर यादव पर 15437 एवं सतीश कुमार पर 180867 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है। इस छापेमारी अभियान में कनीय विद्युत अभियंता अनिता कुमारी रौशन जमाल कृष्ण कन्हैया नवीन कुमार सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button