जहानाबाद कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिणारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में पार्टी नेताओं व प्रमुख कार्यकर्ताओं की रविवार को प्राेफेसर कॉलनी स्थित एक निजी परिसर में विशेष बैठक का आयोजन कर समसामयिक जन समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। बैठक में उपस्थित जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए प्रमुख नेताओं ने भी हिस्सा लिया।
पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक के दौरान चार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। नेताओं ने सर्वसम्मति से जिले के सभी प्रखंडों में क्रमवार जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर समस्याओं का उजागर करते हुए
उसके निदान के लिए कार्यक्रम करने की रणनीति बनाई गई। जनहित के प्रमुख मुद्दों पर जरूरत पड़ने पर जन आंदोलन व धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लाए गए सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल-जल योजना को विफल बताया।
नेताओं ने कहा कि इस योजना का दूरगामी दुष्प्रभाव यह हो रहा कि आने वाले दिनों में स्वच्छ पेयजल की घोर अभाव होने वाला है। यह आने वाले पीढ़ी के लिए पानी का घोर समस्या होगी।
समस्या को ले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक गुट के द्वारा आगामी एक जुलाई को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया ।बैठक में उपस्थित नेताओं ने इंडिया गठबंधन के विजयी सभी सांसदों को हार्दिक बधाई दी। बैठक में उपस्थित
प्रमुख नेताओं में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी के अलावा अशोक प्रियदर्शी, चन्द्रीका प्रसाद मंडल, प्रो संजीव कुमार, सैयद कामरान हुसैन, प्रेम कुमार, सरवर सलीम, सुरेश चौधरी, रामचन्द्र साव सोनी, शशिकांत शर्मा, आबिद मजिद इराकी सहित कई अन्य का नाम शामिल है।