जहानाबाद से दीपक शर्मा
रतनी –प्रखंड क्षेत्र के सेसम्बा पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार योजना का पोल खोल दिया है।
जी हां चौंकिए नहीं बिहार सरकार तथा भारत सरकार ने गांव को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से पंचायतों में लाखों रुपए खर्च कर रही है।पर यह क्या , लोहिया स्वच्छ अभियान का ठेला गड्ढा में पड़ा हुआ किसी का वाट जोहता नजर आ रहा है।
जिस ठेला से स्वच्छता कर्मी द्वारा घर घर से कुड़ा उठाने की जिम्मेदारी स॑भाला था,उस ठेला को गड्ढा में खड़ा करके लोगो का मुंह चिढ़ाने के लिए छोड़ दिया गया है।
यहां यह बताते चले कि सरकार द्वारा पंचायतों को साफ सफाई हेतु बार्ड स्तर पर सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति किया गया था।सुखा और गीला कचड़ा उठाने हेतु ठेला की ब्यवस्था किया गया था।
पर॑तु यहां तो कचड़ा उठाव ठेला गड्ढा में मस्ती करते दिख रहा है।
इस सम्बंध में जब ग्रामीण से जानकारी लिया गया तो,कुछ लोगों ने बताया कि कचड़ा उठाव ठेला गड्ढा में अपना कब्र खोज रहा है।