जदयू कार्यालय में अ॑ग वस्त्र तथा फुलों की गुलदस्ता किया गया भे॑ट।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
जहानाबाद – जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में पूर्व आईएएस,सह मुख्यमंत्री जी के परामर्शी मनीष वर्मा का अरवल मोड़ पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भब्य स्वागत किया।जिला कार्यालय में पहुंचने पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी एवं जदयू कार्यकर्ता ने भब्य स्वागत किया , वही जिला कार्यालय में बुके एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया ।श्री वर्मा ने जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं को
उत्साहवर्धन संबोधन में कहा की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के बिहार में किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने कार्य आप सभी करे।आज नीतीश कुमार जी का ही देन है की बिहार में सुशासन और हर क्षेत्र क्षेत्र में विकास हो रहा है ,आज उन्हीं का देन है कि समाज के अंतिम पायदान तक विकास की रोशनी पहुंच रही है। स्वागत कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा प्रभारी रविन्द्र पटेल, पटेल महेंद्र कुमार सिंह जिला प्रवक्ता अमित कुमार बंबू राम भवन सिंह कुशवाहा कमलेश वर्मा,नरेंद्र किशोर सिंह,प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल प्रेम कुमार पप्पू रामप्रवेश सिंह कुशवाहा ,संजय विश्वकर्मा, विनय विद्यार्थी मुरारी यादव,मनोरमा देवी राजू पटेल,सुनील पांडेय,नगर अध्यक्ष चंदन कुमार ,मनीष शर्मा रोशन कुमार,धनंजय दास,नागेंद्र कुमार,विंदेश्वरी प्रसाद,विमल चौधरी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।